Nainital-Haldwani News

VIDEO:हरीश रावत की सीट के आगें इंदिरा हृदयेश का ब्रेकर, ये तो पैनल में ही नहीं थे

हल्द्वानी: भाजपा के बाद कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची सामने लाने की जुट गई है। होली से दिन भाजपा ने उत्तराखण्ड की 5 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। 2019 लोकसभा चुनावों में उत्तराखण्ड में भाजपा की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी  टिहरी गढ़वाल- मालाराज लक्ष्मी, पौड़ी गढ़वाल-तीरथ सिंह रावत, नैनीताल- अजय भट्ट, अल्मोड़ा- अजय टम्टा और हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक को दी गई है। साल 2014 चुनावों में भाजपा ने पांचों सीटों में विजय हासिल की थी। 

उत्तराखण्ड में कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। नैनीताल लोकसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है। इस सीट के लिए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व सांसद महेंद्र पाव और पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी दावेदारी पेश की है। बड़ी खबर ये आ रही है कि रावत नैनीताल सीट देने के लिए इंदिरा हृदयेश पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत हरिद्वार से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। वहां चुनौतियों थोड़ी कठिन है। रावत हरिद्वार से सांसद भई रह चुके है। उन्होंने कहा कि पैनल में हरीश रावत का नाम नहीं था जबकि केसी बाबा और महेंद्र पाल उस पैनल में है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी का फैसले का सम्मान किया जाएगा और जिससे पार्टी उम्मीदवार चुनेगी उसे हम जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।

अगर रावत को नैनीताल से टिकट मिलता है तो लोकसभा में दो ऐसे उम्मीदवारों में भिड़त देखने को मिलेगी जो विधानसभा में चुनाव हारे थे। जी हां हरीश रावत हरिद्वार और भाजपा के अजय भट्ट को रानीखेत से विधानसभा चुनाव में  हार का सामना करना पड़ा था।

वीडियो सोर्स- खबर उत्तराखण्ड

To Top