Nainital-Haldwani News

दिल्ली एम्स में रौशन हुआ हल्द्वानी का नाम, बेटी को मिला सर्वश्रेष्ठ पीएचडी स्टूडेंट का अवॉर्ड

हल्द्वानी: दिल्ली में हल्द्वानी शहर का नाम रौशन हुआ है। शहर की बेटी को एम्स में बेस्ट पीएचडी स्टूडेंट अवॉर्ड मिला है। एम्स संस्थान में दाखिला लेना ही बड़ी बात है और वहां देश के अव्वल विद्यार्थियों को पीछे छोड़ना आपकों अलग लीग में खड़ा करता है। हल्द्वानी की बेटी शहजान सिद्दीकी एम्स में बेस्ट पीएचडी स्टूडेंट बनी हैं। उन्हें एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने सम्मानित किया। डॉक्टर शहजान सिद्दीकी हल्द्वानी बनभूलपुरा निवासी हैं। वह एम्स में शोध कार्य कर रही है। दो दिन पूर्व एम्स द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और वहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ पीएचडी स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ सिद्दीकी आंखों में होने वाले कैंसर पर एम्स में ही रिसर्च कर रही है। उनकी इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके परिवार को बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

छोटे से शहर हल्द्वानी से निकलकर डॉक्टर शहजान सिद्दीकी ने जो कामयाबी प्राप्त की है वो युवाओं को प्रेरित करने के लिए काफी है। एक बेटी घर से बाहर निकलने के बाद क्या कर सकती है ये शहजान सिद्दीकी ने बताया है। वहीं अगर परिवार बेटियों को सहयोग करे तो वह उन्हें कभी निराश नहीं करते हैं। जरूरत है उस सोच को बदलने की जिसमें महिलाओं की जिंदगी को चार दिवारों के बीच में कैंद कर लिया जाता है। उन्हें खुद के फैसले लेने की इजाजत नहीं होती है। लिहाजा हमेशा की तरह इस बार भी एक महिला ने यह साबित कर के दिखा दिया कि महिलाओं को आज़ाद छोड़ दीजिए बजाय उन्हें पिंजड़े में कैद करने से। शहजान सिद्दीकी की इस कामयाबी पर हल्द्वानी लाइव उन्हें ढेर साऱी बधाई देता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी संक्रमित निकला अस्पताल का गार्ड

यह भी पढ़ें: अब मसूरी के इस क्षेत्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन,कोरोना वायरस बढ़ा रहा है सिर दर्द

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:700 लोगों को राहत देगा सीएम रावत का फैसला, लॉकडाउन में हुई थी चूक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अक्षज को गेंदबाजी सिखाएंगे जॉन बुकानन,ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं दो विश्वकप

To Top