Uttarakhand News

त्योहार का सीजन: बिष्ट उद्योग मशीनों पर दे रहा है बंपर डिस्काउंट,घर बैठे शुरू करें अपना काम

हल्द्वानी: कोरोना काल के बाद से उत्तराखंड में स्टार्टअप को लेकर युवाओं में काफी उत्साह बढ़ा है। वहीं कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के वजह से कई लोगों की नौकरी चले गई थी और वह भी अब स्वरोजगार करने की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी कमलुआगंजा स्थित बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी, जो कि हल्द्वानी और आसपास में बिष्ट उद्योग के नाम से प्रसिद्ध है, पिछले कई सालों से युवाओं को रोजगार पैदा करने के औजार मुहैया करा रही है। कंपनी कई सालों से स्टार्टअप करने वाले युवाओं की मदद कर रही है।

नवरात्रि को देखते हुए कंपनी अपना काम शुरू करने वाले लोगों को खास ऑफर दे रही है। कंपनी का उद्देश्य पहाड़ में स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रेरित करना है। बिष्ट उद्योग में प्रतिभावान इंजीनियर द्वारा कम से कम रेंज में मशीनों को तैयार किया जाता है और लोगों तक सेवा पहुंचाई जाती है। कंपनी में मात्र 9900 से मशीनों की रेज शुरू हो जाती है। बिष्ट उद्योग से तरह तरह की मशीनें जैसे स्लीपर, पेपर दोना प्लेट, चाऊमीन, रुई बत्ती, साबुन, सर्फ, रुई कटिंग, बांस स्टिक मेकिंग हेयरबैंड रबड़ मशीन और पेपर दोना मशीन, पेपर कप मशीन, अगरबत्ती मेकिंग मशीन, धूपबत्ती मशीन, नूडल मशीन, आटा चक्की मशीन, साबुन सर्फ मशीन, कपूर मेकिंग मशीनें खरीद सकते हैं और अपना एक नया काम शुरू कर सकते हैं।

इसके साथ साथ इन सभी मशीनों का कच्चा माल एवं उसे चलाने की ट्रेनिंग भी कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जाती है। प्रबंधक रमेश बिष्ट का कहना है कि अपना काम शुरू करने की चाह रखने वालों के लिए हम लंबे वक्त से सेवाएं दे रहे हैं। बेरोजगार भाइयों के लिए नवरात्र को देखते हुए कंपनी 10 से 30% कार डिस्काउंट दे रही है। इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिये आप www.bishtudhyog.com पर जा सकते हैं या फ़िर 9639565309,9720412107,8979536621,7617643577 पर संपर्क कर सकते हैं।

To Top