Uttarakhand News

उत्तराखंड से बड़ी खबर, सेना भर्ती की लिखित परीक्षा तीसरी बार हुई स्थगित

उत्तराखंड से बड़ी खबर, सेना भर्ती की लिखित परीक्षा तीसरी बार हुई स्थगित

पिथौरागढ़: रविवार यानी 25 जुलाई को होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु बहुत बड़ा अपडेट आया है। कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से भर्ती परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। पिथौरागढ़ व चंपावत के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली ये परीक्षा तीसरी बार स्थगित हुई है।

गौरतलब है कि 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच सेना छावनी रानीखेत में थल सेना भर्ती कार्यालय के अधीन भर्ती रैली आयोजित की गई थी। जिसमें पिथौरागढ़ व चंपावत के युवाओं ने प्रतिभाग किया था।

इसके बाद शारीरिक व चिकित्सा परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की तैयारी करने को कहा गया था। पहले ही कोरोना के चलते दो बार स्थगित हो चुकी लिखित परीक्षा के लिए इस बार 25 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी।

यह भी पढ़ें: काठगोदाम थाने के पास युवक-युवती से मारपीट और लूट

यह भी पढ़ें: कोटद्वार:परिजनों का आरोप,थाने में पुलिस की मार से हुई बेटे की मौत

मगर अभ्यर्थियों को अभी और भी इंतजार करना पड़ेगा। अब एक बार फिर से परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय के हवाले से जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

इससे पहले 25 अप्रैल व 27 जून को दो बार परीक्षा की तिथि घोषित की गई थी। लेकिन तब कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिखित परीक्षा स्थगित की गई थी। लिहाजा अभ्यर्थियों के मन में एक बार मायूसी छा गई है।

यह भी पढ़ें: घर पर न्यूजीलैंड जा रहा हूं कह कर गए रिटायर्ड फौजी की लोकेशन दून में मिली,कोतवाली पहुंची पत्नी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तीसरी लहर से बच्चों को बचाना हैं, 80 पिडियाट्रिक एंबुलेंस होगी संचालित

यह भी पढ़ें: CBSE:सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक लिंक ने मचाया बवाल,बोर्ड ने दिया अपडेट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में वन कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, फौरन करें डाउनलोड

To Top