Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले के जंगल में फिर मिला अज्ञात का शव, पुलिस की छानबीन शुरू

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार के बाद अब एक और शव मिलने से सनसनी फैल गई है। कालाढूंगी थाना क्षेत्र चकलुवा के जंगल में अज्ञात शव मिला। इस बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी।

कालाढूंगी थानाध्यक्ष शान्ति कुमार गंगवार ने इस मामले में जानकारी दी कि ग्रामीण ने सूचना दी कि चकलुआ के जंगल मे एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है। प्रथम दृष्टया यह शव किसी मानसिक रोगी का लग रहा है। शव 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को कई जगह से जंगली जानवरों ने खरोंचा हुआ है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

शव की शिनाख्त के लिए आस पास के थानों में सूचना दे दी गई है। मृत्यु का भी कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा। शव के पास पास चप्पल के अलावा कोई आईडी नही मिली है।  पुलिस टीम में एसआई चन्द्र शेखर नयाल,महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या, नवीन कन्याल,राजेश आर्या,नवीन आर्य आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

To Top