Uttarakhand News

UPSC 2023 के नतीजे घोषित हुए, पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग को मिली 178 रैंक

UPSC Civil Services Exam Final Result: Former DGP’s Daughter Kuhu Garg Qualified UPSC Exam:

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC परीक्षा का वर्ष 2023 का सिविल सेवा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। UPSC के सभी अभ्यर्थी यह रिजल्ट UPSC की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि UPSC सिविल सेवा 2023 की परीक्षा के अंतर्गत आईएएस, आईएएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले इन अभ्यर्थियों में उत्तराखंड की बेटियों का नाम भी शामिल है। उत्तराखंड के पूर्व DGP अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है।

कुहू गर्ग इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। कुहू ने कई अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई है। इतना ही नहीं साइना नेहवाल के गुरु गोपीचंद कुहू के भी कोच रह चुके हैं। कुहू के पिता अशोक कुमार उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अफसर रह चुके हैं। जिन्होंने उत्तराखंड पुलिस के 11वें महानिदेशक के रूप में कार्य किया है। पिता की तरह ही कुहू ने खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी ध्यान लगाकर उत्तराखंड के नाम एक और सफलता जोड़ दी है।

हालांकि कुहू और उनका परिवार मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है लेकिन पिता की उत्तराखंड में पोस्टिंग के बाद उनका काफी समय उत्तराखंड में ही गुज़रा है। उत्तराखंड के युवाओं में देशप्रेम और सेवा का जज़्बा भारत के किसी भी राज्य या क्षेत्र से छिपा नहीं है। IPS रह चुके पिता अपनी बेटी को भी IPS बनते देख खुश होने के साथ-साथ वे कुहू की मेहनत और दृढ़निश्चय की सराहना भी करते हैं।

To Top