Pauri News

कालेश्वर मंदिर के पास सैनिक पर झपटा गुलदार, पीठ और सिर पर आई चोट

हल्द्वानी: गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चाहे कुमाऊं हो या गढ़वाल, हर जगह वन्यजीव और मानव के संघर्ष की खबरें अब आम हो रही हैं। अब गढ़वाल राइफल्स के नायब सूबेदार पर गुलदार ने पीछे से हमला किया है। लैंसडाउन में स्थित कालेश्वर मंदिर के पास हुई इस घटना में सूबेदार को पीठ और सिर पर चोटें आई हैं। मगर गनीमत है कि बात उनकी जान पर नहीं आई।

जानकारी के अनुसार गढ़वाल राइफल्स में तैनात नायब सूबेदार सुरेश कुमार मंगलवार को जिस समय पीटी के लिए जा रहे थे। तभी कालेश्वर मंदिर के निकट गुलदार ने नायब सुबेदार पर पीछे से हमला किया। मंदिर में मौजूद लोगों को शोरगुल सुनाई दिया तो उन्होंने हल्ला किया। जिसके कारण गुलदार ने सैनिक को छोड़ा और वहां से भाग गया।

गौरतलब है कि सैनिक की पीठ पर गुलदार के नाखून के निशान लगने से चोट आई है। इसके अलावा उसके सिर पर भी चोट लगी है। वन क्षेत्राधिकारी बीडी तिवारी ने जानकारी दी और बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद से पास के इलाकों में भी डर का माहौल है। वन विभाग द्वारा लगातार शाम को गश्त की जा रही है।

To Top