Life Style

संभव है ल्यूकोडर्मा का इलाज, साहस होम्यो टिप्स, जरूर देखें ये वीडियो

हल्द्वानी: साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन पांडे ने आज विटिलिगो (ल्यूकोडर्मा) के विषय पर वीडियो टिप्स दी। उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार का त्वचा रोग है। इस रोग से दुनिया भर की लगभग 0.5 प्रतिशत से एक प्रतिशत आबादी ग्रस्त है। लेकिन भारत में इससे प्रभावित लोगों की आबादी लगभग 8.8 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी उम्र में हो सकता है और इसका इलाज भी संभव है। शरीर में मेलेनोसाइट्स मरने लगते हैं, तब इससे आपकी त्वचा पर कई सफेद धब्बे बनने शुरू होते हैं. इस स्थिति को सफेद कुष्ठ रोग भी कहा जाता है. यह आमतौर पर शरीर के उन हिस्सों जो कि सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आते हैं, चेहरे, हाथों और कलाई के क्षेत्र इससे ज्यादा प्रभावित होते है उन्होंने इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए होम्योपैथिक दवाए बताई।

To Top