Nainital-Haldwani News

डीएम के आदेश पर पुलिस अलर्ट, नैनीताल में प्रवेश के लिए दो रास्तों से एंट्री बंद

करीब 33 हज़ार पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ढाई हज़ार लोगों को NO Entry

नैनीताल: कोरोना के नियमों में छूट मिलते ही सरोवर नगरी पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार होने लगी है। मगर इस आवाजाही से कोरोना के खतरे और जाम को देखते हुए प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। शनिवार सुबह से ही रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र से पर्यटक वाहनों की एंट्री शहर के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है।

शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक शहर तक पहुंच रहे हैं। बता दें कि रास्ते में तैनात पुलिसकर्मियों को पर्यटकों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते की तरह ही फिर से भीड़ लगनी शुरू हो रही है। गौरतलब है कि कोविड नियमों की अवहेलना होती देख हाईकोर्ट ने सरकार को सख्ती करने के निर्देश दिए थे।

अलर्ट मोड में डीएम धीराज गर्ब्याल ने आदेश जारी कर नौ से 12 जुलाई तक शहर में पर्यटन वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद शनिवार सुबह से ही रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र में भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहरी शहरों से पहुंच रहे पर्यटक वाहनों को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें: नेगेटिव रिपोर्ट,पंजीकरण व होटल बुकिंग होना अनिवार्य, नहीं तो नैनीताल में एंट्री बैन, आदेश देखें

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में ही रहेंगे सीएम धामी, कहते हैं यहां जो आया वो पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल

बता दें कि इस दौरान पहले से होटल बुकिंग करा कर आ रहे पर्यटकों को ही वाहन समेत शहर में एंट्री दी गई। बाकियों को शटल सेवा के माध्यम से शहर के अंदर तक पहुंचाया गया। एएसपी देवेंद्र पींचा के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद शहर के भीतर वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई थी।

इस दौरान करीब एक हजार वाहन रूसी बाईपास क्षेत्र में पार्क करवाए गए। बहरहाल कई पर्यटकों का विरोध भी पुलिस को झेलना पड़ा। कई बार मना करने के बाद भी कई पर्यटक शहर के भीतर वाहन समेत प्रवेश करने की जिद पर अड़े रहे। बाद में पुलिस के सख्त होने पर ही माने।

यह भी पढ़ें: देहरादून:Curfew से छूट मिलते ही शुरू हो गया गंदा काम,दिल्ली से पहुंचे लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आम आदमी को लूटने चले थे दो इंजीनियर,एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए

यह भी पढ़ें: कैंपटी फॉल की वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों पर कसा गया शिकंजा,केवल 50 लोगों को मिलेगी एंट्री,पढ़ें

यह भी पढ़ें: राशन विक्रेताओं का दोगुना हुआ लाभांश, कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद का फैसला

To Top