Nainital-Haldwani News

भीमताल झील में मिला तीन तारीख से गायब व्यक्ति का शव,डेढ़ हफ्ते में ऐसा दूसरा मामला


भीमताल: नगर में स्थित झील से एक शव बरामद हुआ है। मॉर्निंग वॉक पर झील से गुज़र रहे कुछ लोगों की नज़र झील में पड़े शव पर पड़ी तो वे एकाएक चौंक गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

दरअसल जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वॉक पर कुछ लोग भीमताल झील के पास से गुज़रे तो उनकी आंखों ने भयावह मंजर देखा। झील में पानी के ऊपर शव तैर रहा था। देखते ही देखते वहां लोगों का मजमा लग गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

Join-WhatsApp-Group

भीमताल पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकप स्थिति का जायजा लिया। साथ ही झील के तल्लीताल क्षेत्र में डाँठ से शव को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त भीमताल के चूड़ी गाड़ निवासी यशपाल सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि यशपाल अपने घर से तीन तारीख से ही गायब था।

बहरहाल अब पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही यशपाल के परिवार जनों को भी जानकारी दे दी गई है। गौरतलब है कि डेढ़ हफ्ते के अंदर शहर से यह दूसरा मामला सामने आया है। 27 अप्रैल को भी झील से एक अधेड़ का शव निकाला किया गया था। इससे पहले अक्टूबर 2020 में बेरीनाग निवासी युवा शिक्षक का शव मिला था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी के बाद ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन की मौत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मुश्किल वक्त में भी कालाबाजारी, 900 का फ्लोमीटर 9 हजार में बेचने वाले दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: निरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे DM तो मिली कमियां, लिया एक्शन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सब ठीक हो जाएगा, हर जिले में बनेंगे प्लाज्मा बैंक, Whatsapp के जरिए होगी मदद

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी फिर बने देवभूमि का सहारा, कोरोना से लड़ाई के लिए दिए पचास लाख रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंची वैक्सीन की नई खेप, दो लाख डोज आने के बाद भी खत्म नहीं हुआ इंतज़ार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का सतुईया गांव,एक ऐसा गांव जहां अबतक नहीं पहुंच सका कोरोना,गांववालों ने बताए कारण

यह भी पढ़ें: आरासल्पड़:किशोरी की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ केस दर्ज,वीडियो देखें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोरोना Curfew पर नया अपडेट, 6 मई तक रहेगा लागू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन: दो दिन में 6279 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

To Top