Nainital-Haldwani News

दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर,लालकुआं से शुरू होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन,देखें शेड्यूल

लालकुआं: देश की राजधानी दिल्ली जाने वालों के लिहाज से एक अच्छी खबर सामने आई है। अब यात्रियों को एक और ट्रेन दिल्ली पहुंचा सकेगी। लालकुआं से एक स्पेशल ट्रेन के संचालन को हरी झंडी मिल गई है।

देखा जाए तो दिल्ली जाने के लिए लोगों का हुजूम हमेशा ही तैयार दिखता है। इनमें सबसे अधिक मात्रा में वहां काम करने वाले, पढ़ाई करने वाले और व्यापारी वर्ग के लोग होते हैं। अच्छा सबसे, ज्यादा यात्री ट्रेन से ही जाना पसंद करता है। मगर ट्रेनों में भीड़भाड़ भी कुछ कम नहीं रहता है। इसी लिहाज से यह नई अपडेट यात्रियों के लिए बेहतर है।

यह भी पढ़ें: पवनदीप राजन कोरोना संक्रमित पाए गए… इंडियन आयडल की कैसे होगी शूटिंग

यह भी पढ़ें: ड्रीम 11 ने खोली नैनीताल के हरीश की किस्मत, IPL से पहले जीते 2.5 लाख रुपए

लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी के 13 अप्रैल से चलाई जाएगी। 29 जून तक हर मंगलवार और वृहस्पतिवार को चलने वाली इस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।

यह स्पेशल ट्रेन (05059) सुबह साढ़े चार बजे लालकुआं से चलकर सुबह साढ़े दस बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। बता दें कि ट्रेन रास्ते में रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट, गुलरभोज, बाजपुर, काशीपुर, पिपलसाना, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ और गाजियाबाद होकर गुज़रेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, इन जिलों की हालत नाजुक

यह भी पढ़ें: ईमानदारी को सलाम, हल्द्वानी बाजार में मिला कीमती IPHONE वापस लौटाया

इसके बाद वापसी में यह विशेष गाड़ी (05060) आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर करीब दो बजकर पंद्रह मिनट पर चलेगी। सारे स्टेशनों से गुज़रने के बाद यह शाम को आठ बजकर 55 मिनट पर लालकुआं पहुंचेगी। विशेष गाड़ी में 12 कोच इस तरह से बंटे होंगे :-

* साधारण द्वितीय श्रेणी के चार कोच

* साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के पांच कोच

* वातानुकूलित कुर्सी यान का एक कोच

* एसएलआरडी के दो कोच

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का आदेश, कार में अकेले बैठने पर भी पहनना होगा मास्क वरना होगा चालान

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों का सतपाल महाराज ने किया खंडन,वीडियो जारी हुआ

To Top