Nainital-Haldwani News

खबरदार, अब नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन वज्रपात करेगा जिले से नशे का खात्मा


File Photo

नैनीताल: नशे के सौदागर बाज आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बाज आने की छोड़िए, ये तो महिलाओं और बच्चों को भी भटका कर इस धंधे में शामिल कर रहे हैं। अब नैनीताल पुलिस ने प्लान बना लिया। ऑपरेशन वज्रपात के तहत पूरे जिले से नशे को खत्म किया जाएगा। इसमें महिला पुलिस की टीम काम करेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिले की पुलिस ने नशे को खत्म करने कि लिए ऑपरेशन वज्रपात चलाया है। जिसमें नशे तस्करी से जुड़ी महिलाओं व बच्चों को काउंसलिंग के जरिए समझाया जा रहा है। राजपुरा क्षेत्र में इस तरह के मामले ज़्यादा सामने आए हैं। जिससे पुलिस को अब अधिक चिंता सताने लगी है। अबतक दो बार कोतवाली लाकर महिलाओं की काउंसलिंग भी की जा चुकी है।

Join-WhatsApp-Group

होता यह है कि नशे के तमाम उत्पादों जैसे चरस, स्मैक आदि को तराई से भाबर की ओर लाया जाता है। इसके बाद महिलाओं और बच्चों के सहारे इसे बेचा जाता है। इसलिए तस्कर पकड़ में नहीं आ पाते। मगर अब पुलिस ने मन बना लिया है। इस ऑपरेशन को लेकर महिला दस्ता भी तैयार किया जाना है।

बता दें कि महिला दस्ते में महिला पुलिस के साथ ही सिविलियन महिलाएं भी कार्यरत रहेंगी। इन्हीं की मदद से तस्करी के नेटवर्क को खत्म किया जा सकेगा। एसएसपी ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि शुरू किए गए कार्यों में कोरोनाकाल ने बाधा डाली है मगर महामारी से निपट कर महिला दस्ते का गठन किया जाएगा।

समाज में नशे की तस्करी बढ़ना अपने आप में ही एक गंभीर विषय है। अब उसमें भी बच्चों व महिलाओं द्वारा यह तस्कर नशे के पैकेट इधर से उधर करवा रहे हैं। जिससे समाज पर बुरा असर पड़ना लाजमी है। बहरहाल ऐसे में महिलाओं की टीम बनाकर इस नेटवर्क की जड़ में पहुंचने के लिए प्रयास किया जाना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी के बाद ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन की मौत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मुश्किल वक्त में भी कालाबाजारी, 900 का फ्लोमीटर 9 हजार में बेचने वाले दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: निरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे DM तो मिली कमियां, लिया एक्शन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सब ठीक हो जाएगा, हर जिले में बनेंगे प्लाज्मा बैंक, Whatsapp के जरिए होगी मदद

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी फिर बने देवभूमि का सहारा, कोरोना से लड़ाई के लिए दिए पचास लाख रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंची वैक्सीन की नई खेप, दो लाख डोज आने के बाद भी खत्म नहीं हुआ इंतज़ार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का सतुईया गांव,एक ऐसा गांव जहां अबतक नहीं पहुंच सका कोरोना,गांववालों ने बताए कारण

यह भी पढ़ें: आरासल्पड़:किशोरी की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ केस दर्ज,वीडियो देखें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोरोना Curfew पर नया अपडेट, 6 मई तक रहेगा लागू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन: दो दिन में 6279 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

To Top