Nainital-Haldwani News

खत्म हुआ इंतज़ार, सुहाना हुआ मौसम, नैनीताल में गिर ही गई सीज़न की पहली बर्फ

हल्द्वानी: सरोवर नगरी में आए पर्यटकों को जिस लम्हे का इंतजार था। वह आखिरकार आ ही गया। नैनीताल शहर के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। जी हां, हम बात कर रहे हैं नैनीताल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी की।

शहर घूमने आए पर्यटक बड़े लंबे समय से बर्फबारी होने के कयास लगा रहे थे। लेकिन अभी तक मौसम उनके इंतजार को बढ़ाने में लगा था। गुरुवार को मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश के बाद मध्यरात्रि स्नोव्यू, चाइना पीक, टिफिन टॉप पर करीब आधे घंटे तक बर्फबारी हुई। जिसकी वजह से लोग तो खुश हुए ही हुए। साथ ही पूरे इलाके में ठंड भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पूरे हो जाएंगे यह सभी काम,भक्तों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ओवर रेट शराब बेची तो रद्द होगा लाइसेंस,एक लाख रुपए जुर्माना और बैन भी

अगर आपको लेकर चलें गुरुवार के मौसम की तरफ, तो सुबह-सुबह पूरे शहर में दिन चढ़ा तो घने बादल छा गए थे। जिसके बाद दोपहर को और घने बादल छा गए और बूंदाबांदी भी हुई। हल्की बारिश के बाद शाम को ओलावृष्टि की उम्मीद भी थी जो करीब 5 मिनट तक हुई। ओले गिरने के बाद हिमकण गिरने लगे। ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित होता नजर तो आ रहा था मगर बर्फ गिर नहीं रही थी।

ऐसे में रात्रि 1:00 बजे पर्यटकों के चेहरे तब खुशी से खिल उठे जब उन्हें आसमान से बर्फ गिरती दिखी। करीब आधे घंटे तक हुई बर्फबारी ने नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में भी ठंड में इजाफा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सड़क हादसों के आंकड़ें जारी,गांव में शहरों से ज्यादा हो रही हैं मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:स्कूलों के खुलने को लेकर गाइडलाइन जारी, जिलाधिकारियों को दी गई अहम जिम्मेदारी

जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को शहर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही 2 एमएम के लगभग दर्ज की गई। कुल मिलाकर पर्यटकों को जिस बर्फबारी की उम्मीद थी वह आखिरकार हो ही गई इस बात से स्थानीय लोग कारोबारी और पर्यटक बेहद खुश हैं

हल्द्वानी के मौसम पर नज़र डालें तो गुरुवार को शहर में ठंडक रही। हल्की हल्की बूंदा बांदी ने भी पहले शाम और फिर रात को दस्तक दी। गुरुवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 23.5 तो न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में आज से मौसम साफ होगा। तापमान बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: किच्छा में 450 कैदियों के लिए 48 करोड़ की लागत से बनेगी जेल, सरकार ने जारी की पहली किस्त

यह भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट पार्क की गाड़ियों में लगेंगे GPS, होगी पर्यटकों और जीवों की सुरक्षा, नियम तोड़े तो खैर नहीं

To Top