National News

राजस्थान: गहलोत कैबिनेट टीम का विस्तार आज, 23 मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ

नई दिल्लीः जैसे की लोकसभा चुनाव के आगमन से पहले कांग्रेस ने समीफाइन के लिहाज से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार का गठंन कर लिया है । जिस के फाइदे कांग्रेस सरकार लोकसभा में उठाना पसंद करेगी । राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने के बाद कैबिनेंट की टीम त्यार करी जा रही है ।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकारों के मंत्रिमंडल गठन और विस्तार के लिए पार्टी आलाकमान से मंजूरी मिल गई है। खबर के अनुसार राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का गठन सोमवार 24 दिसंबर को, वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार 25 दिसंबर को होगा।

राजस्थान में 17 दिसंबर को अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद से मंत्रियों के नाम को लेकर पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा चल रही थी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार दोनों नेता सूची को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन से दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर रहे थे। वे रविवार दोपहर को जयपुर लौट गए।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह संभवत: सोमवार सुबह 11:30 बजे राजभवन में होगा। इसमें राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा 23 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है। इनमें एक विधायक रालोद का होगा, जिसके साथ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठबंधन किया था। मंत्रिमंडल में 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

To Top