National News

अरे…नहीं मिला गांजा,तो चाकू निगल गया युवक,X-Ray रिपोर्ट देख डॉक्टरों के उड़े होश

अरे...नहीं मिला गांजा,तो चाकू निगल गया युवक,X-Ray रिपोर्ट देख डॉक्टरों के उड़े होश

नई दिल्लीः दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए। जहां हरियाणा से आये करीब 28 साल के युवक को गांजे की लत थी और जब उसे नशा नहीं मिला तो उसने चाकू निगल लिया। इसके बाद पेट दर्द और भूख न लगने की शिकायत होने पर जब डाक्टर को दिखाया गया तो इस मामले का पता चला। इलाज कर रहे सर्जन डा एनआर दास का कहना है कि एम्स में 12 जुलाई को यह मरीज सफदरजंग अस्पताल से रेफर हो कर आया था। पेट के एक्सरे में इतना बड़ा चाकू देख डाक्टर भी हैरान रह गए।

बता दें कि एम्स के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के सर्जन डॉक्टर एनआर दास और उनकी टीम ने 3 घंटे सर्जरी कर युवक के पेट से चाकू निकाला। डॉक्टर दास का कहना है कि मरीज के लिवर व फेफड़े में अल्ट्रासाउंड की मदद से रेडियोलाजिस्ट ने नली डाल कर पहले मवाद निकाला। ताकि शरीर में संक्रमण के स्तर को कम किया जा सके। इसके बाद मनोचिकित्सकों ने दवा और काउंसलिंग के जरिए मरीज में भरोसा दिलाया की वह ठीक हो सकता है। और करीब हफ्ते भर बाद यानी 19 जुलाई को डाक्टरों की टीम ने सर्जरी की। तीन घंटे चली सर्जरी में चाकू को युवक के पेट से निकाल लिया गया।  

To Top