Dehradun News

चारधाम यात्रा में हेली सेवा को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रियों को होगी परेशानी!

देहरादून: प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में पिछले काफी समय से काम कर रही है। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी हेली सेवा कहीं ना कहीं एक बड़ी राहत होती है। खासकर अन्य राज्यों या विदेश से आने वाले तीर्थ यात्री हेली सेवा का अधिक उपयोग करते हैं। मगर इस बार हेली सेवा से जुड़ी एक अपडेट निराशाजनक है। दरअसल, इस बार देहरादून से केदारनाथ तक सीधी हेली सेवा का संचालन नहीं हो सकेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार देहरादून से केदारनाथ के लिए केवल चार्टर्ड हेली की सुविधा ही उपलब्ध होगी। बता दें कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) द्वारा सहस्त्रधारा से केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू करने का प्लान बनाया था। मगर आवेदन मांगने के बाद भी किसी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, 09 कंपनियों ने गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड से हेली सेवा चलाने के लिए आवेदन किए हैं।

रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि कंपनियों ने छोटे हेलीकॉप्टरों की कमी होने के कारण इस ओर दिलचस्पी नहीं दिखाई है। गौरतलब है कि सहस्त्रधारा से चार्टर्ड बुकिंग की तुलना में कम किराया लेना भी कंपनियों को नहीं पचा होगा। यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर का कहना है कि सहस्त्रधारा से केवल चार्टर्ड हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध होगी।

To Top
Ad