Nainital-Haldwani News

भीमताल रोड में स्थित चिल्ड्रन पार्क बनेगा हाईटेक, बच्चों को मिलेंगी यह सुविधाएं

भीमताल रोड में स्थित चिल्ड्रन पार्क बनेगा हाईटेक, बच्चों को मिलेगी यह सुविधाएं

भवाली: नगर पालिका प्रशासन भवाली की ओर से भीमताल रोड में स्थित चिल्ड्रन पार्क को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है।भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि पार्क के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमे मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं पहली क़िस्त के रूप में 9 लाख 80 हजार भी जारी हो चुके है। पार्क के निर्माण में 20 से 30 लाख तक का खर्चा आएगा। दो हफ्ते के भीतर ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर इसे जनहित में खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड रोडवेजकर्मी वेतन अगस्त से मांग रहे हैं लेकिन मिला केवल जनवरी का

यह भी पढ़े:प्रदेश में सहायक अध्यापक बेसिक के 2600 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर HC ने लगाई रोक

बता दें भवाली में कई वर्षों से बच्चे, युवा व बुजुर्ग एक ही पार्क में मनोरंजन कर रहे थे। भवाली के पास एक ही खेल का मैदान हुआ करता था। इस मैदान में जगह का अभाव होने के चलते परिजन, बच्‍चों व बुजुर्गों को यहां भेजने से परहेज़ करते थे। यह देख पालिका प्रशासन नगर के मध्य एक भव्य और सुंदर चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराने जा रहा है। जिसमें बच्चों के खेलने व मनोरंजन के लिए झूले, स्लाइडिंग आदि व बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच, व्यायाम के लिए हरी घास और रात के लिए रंग बिरंगी लाइटों का प्रबंध किया जाएगा। पार्क के चारों तरफ रेलिंग लगाकर कवर किया जाएगा।

यह भी पढ़े:772 नए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,पहाड़ के खरीदी जा रही है 132 नई एंबुलेंस

यह भी पढ़े:रेल मंत्रालय का बड़ा बदलाव,सेकेंड क्लास में सिर्फ एक सीट मिलेगी मुफ्त

To Top
Ad