Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के इन इलाकों से दूर होगी जलभराव की समस्या, कैबिनेट मंत्री भगत ने 20 दिन का समय दिया

हल्द्वानी के इन इलाकों से दूर होगी जलभराव की समस्या, कैबिनेट मंत्री भगत ने 20 दिन का समय दिया

हल्द्वानी: नगर व सटे इलाकों में बारिश से होने वाले जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है। चंद घंटों की बारिश में सड़कों से लेकर खेत तक पानी से भर जाते हैं। कुछ इलाकों में इस जलभराव की बड़ी समस्या का कारण रकसिया नाला भी है।

बारिश होती है तो रकसिया नाला उफान पर आ जाता है। गौरतलब है कि इसके उफान पर आने से हिम्मतपुर बैजनाथ, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी, हल्दूपोखरा नायक व आनंदपुर ग्रामसभा की सड़कों व घरों में पानी भर जाता है। खेत भी पानी व मलबे से भर जाता है। जिससे फसलें भी बरबाद होती हैं।

खासकर कालाढूंगी रोड पर ये समस्या ज्यादा रहती है। जिस कारण लोगों को आवाजाही के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। मगर अब शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने इस समस्या से आमजन को निजात दिलाने का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें: JCP चलाएगी भ्रष्टचारियों पर JCB,भावना पांडे ने हल्द्वानी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें: चुनिंदा ढाबों पर ही रुकेंगी दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें,वरना चालक और परिचालक पर लगेगा जुर्माना

गुरुवार को एसडीएम मनीष सिंह, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, ईई सिंचाई तरुण बंसल व ईई लोनिवि अशोक कुमार के साथ निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सिंचाई विभाग के ईई तो 20 दिन का समय दिया है।

मंत्री बंशीधर भगत ने बाढ़ सुरक्षा के मद्देनजर रकसिया के पानी को प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से जंगल की तरफ डायवर्जन करने के लिए 20 दिन में पूरी इस्टीमेट तैयार करने को कहा है। लाजमी है कि ये काम हो जाने के बाद समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कैंसर से भी गंभीर बीमारी से जूझ रही है 7 महीने की मासूम अक्षिता,आइए मिलकर करें मदद

यह भी पढ़ें: पूर्व CM हरीश रावत को ट्विटर ने किया ब्लॉक,बोले मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है

यह भी पढ़ें: मुंबई और बंगलूरू के लिए फ्लाइट शुरू, दो घंटे में पूरा होगा सफर, पूरी खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं सफलता, भारत ने चांद पर भी ढूंढ निकाला पानी, देहरादून में विश्लेषण जारी

To Top