Rajasthan

राजस्थान के अलावा पायलट एक और बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस को सौंपेंगे रिपोर्ट

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की नजर हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी है। उन्होंने तैयारियों को फ्लोर पर उतारने का मंथन भी शुरू कर दिया है। सचिन पायलट ने बीते दिनों शिमला में वरिष्ठ नेताओं संग हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया। सचिन पायलट संग छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे। बता दें कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त की जिम्मेदारी दी है।

हिमाचल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य है। हिमाचल में गुर्जर वोटर हैं और पायलट के जरिए वोटरों को अपनी ओर करने का प्लान कांग्रेस का है। जातीय समीकरण साधने के लिए सचिन पायलट को हिमाचल भेजा है। वह अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे।

To Top