हल्द्वानी: दिवाली के बाद शहर के प्राइवे स्कूल खुल जाएंगे। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। शहर के कई निजी स्कूलों ने 2 नंवबर के बाद सुरक्षा कारणों से कक्षाएं शुरू नहीं करवाई थी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था को लागू करने के लिए वक्त मांगा था। नैनीताल जिले कुछ स्कूलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और इसे लेकर सभी चिंतित है। बच्चों की सुरक्षा के लिए हल्द्वानी में पीएसी ने कुछ अलग नियम बनाया है। इसी के हिसाब से इंटर और हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:बुरी खबर: उत्तराखंड के राकेश डोभाल LOC में शहीद, घर पर चल रही थी दिवाली की तैयारी
यह भी पढें: बस स्टेशन हुए पैक,सीटों के लिए मारामारी,उत्तराखंड रोडवेज की रोजाना कमाई एक करोड़
निजी स्कूलों ने फैसला लिया है कि वन बेंच-वन चाइल्ड प्रणाली के तहत क्लासेंज होगी। यानी कि एक बेंच पर केवल एक विद्यार्थी कक्षा में बैठेगा। एक दिन में केवल 50 फीसद विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। स्कूल में सामूहिक खेल प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियां निषेध रहेंगी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी के अनुसार अब तक सभी 62 स्कूलों ने कार्ययोजना विभाग को भेज दी है।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा के पूर्व CDO आईएएस मनुज गोयल को बनाया गया रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें:दुनिया के 5वें सबसे बड़े रोपवे का निर्माण उत्तराखंड में होगा,300 करोड़ का होगा खर्चा
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से सीबीएसई से संबद्ध करीब 62 और अन्य 350 स्कूलों से कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने को कहा था। पहले से ही दीवाली के बाद 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का ऐलान कर चुके स्कूलों ने राज्य सरकार की एसओपी के अनुरूप धीरे-धीरे तैयारी शुरू की। जिसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर विभाग को भेजनी शुरू कर दी गई है। वहीं, अन्य बोर्ड के तहत संचालित होने वाले निजी स्कूलों में से भी अधिकांश ने कार्ययोजना तैयार कर ली है।
यह भी पढें: गैरसैण:डबल लेन सड़क निर्माण के लिए 9 करोड़ और चार हेलीकाप्टरों के लिए मिली धनराशि
यह भी पढें: हल्द्वानी:दिवाली की झालर बनाकर कोटाबाग की ये महिलाएं दे रही हैं चाइना को टक्कर
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी के सचिव दिवस शर्मा ने बताया कि सभी स्कूल प्रबंधनों ने कार्ययोजना बनाकर शिक्षा विभाग को दे दी है। कार्ययोजना में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों व अन्य स्टाफ की सेहत का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल प्रतिदिन विद्यार्थियों की दस मिनट की जागरूकता क्लास लगाएंगे। शिक्षक बच्चों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। छुट्टी के समय शिक्षक विद्यार्थियों को सामाजिक दूरी का पालन करवाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए अब पहले की तरह प्रार्थना सभा नहीं होगी। इसकी जगह हर कक्षा में शिक्षक की मौजूदगी में असेंबली होगी। स्कूल आने का फैसला बच्चों पर छोड़ दिया है।