Sports News

उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, मानसी नेगी का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन

Uttarakhand News: Mansi Negi Success Story: खेल के मैदान पर देश का नाम रौशन करने वाली उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर कमाल किया है। मानसी का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन हुआ है। चीन के चेंगदू में होने वाली चैंपियंनशिप का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। मानसी का चयन 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मानसी नेगी का इवेंट पांच अगस्त को आयोजित होगा। फिलहाल मानसी बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैम्प में ट्रेनिंग कर रही हैं। मानसी के कोच व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने मानसी नेगी के चयन पर खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई प्रेषित की है। खबर पढ़ना जारी रखें…

मानसी नेगी चमोली के गांव मझोठी की रहने वाली हैं। उन्होंने इससे पहले भी राज्य का नाम रौशन किया है। इससे पहले उन्होंने 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वहीं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया था। मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का साल 2016 में निधन हो गया था। मां शकुंतला देवी ने बेटी को खिलाड़ी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मां के परिश्रम को भी मानसी से देखा और अलग पहचान बनाने के लिए चमोली से देहरादून पहुंच गई। मानसी पिछले 7 सालों से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में ट्रेनिंग व अभ्यास कर रही हैं। खबर पढ़ना जारी रखें…

Join-WhatsApp-Group

बता दें खेल विभाग की ओर से 24 मार्च को परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में करीब 74 से अधिक खिलाड़ियों और 15 प्रशिक्षकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया था। इस लिस्ट में मानसी नेगी का नाम भी शामिल था।

To Top