Breaking News

ब्रेकिंग: बिहार में स्‍नान के दौरान भगदड़, तीन की मौत कई घायल

नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय स्थित चकिया सिमरिया घाट पर आज सुबह  दर्दनाक हादसा हो गया।  कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान व महाकुंभ के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में चार लोगों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। प्रशासन ने अभी तक तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है।

बिहार में कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान में भगदड़, चार की कुचलकर मौत, दर्जनों घायल

शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा व महाकुंभ के मद्देनजर घाट पर भरी भीड़ थी| भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रसाशन के इंतजाम नाकाफी साबित हुए जिसके कारण भगदड़ मच गई |इस भगदड़ का कारण अफावाहको बताया जा रहा है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार इस भगदड़ में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई।घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार अफवाहों के चलते यह भगदड़ मची. तीनों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।सिमरिया घाट पर हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तड़के से ही गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी।

To Top