Nainital-Haldwani News

कैंची धाम के बाहर लगा बोर्ड, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई

हल्द्वानी: बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम को लेकर आजकल इंटरनेट से लेकर ग्राउंड लेवल तक, एक जरूरी मुहिम छिड़ी हुई है। श्रद्धालुओं की संख्या अनियंत्रित तरीके से बढ़ने के बाद कुछ तस्वीरों ने भक्त जनों को काफी परेशान किया। पूजनीय शिप्रा नदी में जाकर अमर्यादित व्यवहार को रोकने के लिए एक्शन लिया जाए, ऐसी आवाजें लगातार उठाई जा रही थी। अब फैसला कर लिया गया है। मंदिर के बाहर लगे बोर्ड के मुताबिक अब किसी भी तरह की लापरवाही या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि कैंची धाम, जो एक तीर्थ है, उसे किसी पिकनिक स्पॉट की तरह माना जा रहा है। कैंची मंदिर के नीचे बहने वाली महाराज की प्रिय मां शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं की तस्वीरें और भी चिंतित करने वाली हैं। आज यहां भारी भीड़ आकर नदी के इर्द गिर्द बैठकर खान पान कर रही है, जूते पहनकर घूम रही है। रील्स बनाने की ऐसी होड़ है कि लोग किसी तरह मंदिर के अंदर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। नदी के पत्थरों पर लेटकर फोटो खिंचाने के साथ पत्थरों पर नाम लिखे जाने की जानकारी भी सामने आई है।

मगर अच्छी बात ये है कि लोगों की आवाज का संज्ञान लिया गया है। कैंची के ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया की तरफ से कार्रवाई तय कर दी गई है। दरअसल, मंदिर के बाहर यानी परिसर में एक बोर्ड लगा है। इस बोर्ड के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर में साफ सफाई बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही नदी में जाने से सख्त मना किया गया है। बोर्ड पर यह भी लिखा है कि, नदी में कोई पकड़ा गया तो उससे आर्थिक दंड 500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले जाएंगे।

To Top
Ad