Uttarakhand News

उत्तराखंड में संक्रमण कम हुआ तो कर्फ्यू में मिलेंगी ये छूट, कैबिनेट मंत्री ने बताया सरकार का Plan बाज़ार

उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए बढ़ा कर्फ्यू, पांच दिन इतने घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें

देहरादून: इस बात से हर कोई वाकिफ है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन संक्रमण के लिहाज से राहत भरे रहे हैं। लिहाजा कर्फ्यू में सख्ती से कुछ हद तक वायरस का फैलना कम हुआ है। मामलों में कमी आई है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री की तरफ से जनता को राहत भरा इशारा मिला है। बता दें अगर संक्रमण कम रहा तो कर्फ्यू में छूट दी जा सकती हैं।

शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री उनियाल ने मीडियाकर्मियों से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि संक्रमण की कमी को देखते हुए 24 मई को सरकार कर्फ्यू में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है। लेकिन अगर अगले तीन दिनों में मामले बढ़ते हैं तो पाबंदियां जारी रहने के साथ साथ इन्हें और सख्त भी किया जा सकता है।

Join-WhatsApp-Group

दरअसल प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर में कुछ कमी आई है। 12 मई से 18 मई के बीच देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से कम रही। केवल नैनीताल जिले में यह दर 20 फीसदी से अधिक है। लिहाजा ये आंकड़े अच्छे दिनों की ओर इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच

यह भी पढ़ें: कुमाऊं में कोरोना का कहर देखिए, एक महीने में करोड़ों की बिकी हैं ये दवाइयां

मैदानी जिलों में पॉजिटिव दर

जिला – दर (प्रतिशत में) – संक्रमित

देहरादून – 17.10 – 10678
यूएसनगर – 16.03 – 3866
हरिद्वार – 12.81 – 5166
नैनीताल – 24.89 – 3706

नोट: (पॉजिटिव दर 12 मई से 18 मई के बीच की है)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने अगले 14 दिनों का प्लान बना रखा है। ये बात तय है कि 10 जून तक शाम को बाजारें तो खुलने से रहीं। मगर हां, अगर संक्रमण कम हुआ तो बाजारों को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा सुबोध उनियाल ने बताया वर्कशॉप खोली जा सकती हैं लेकिन पुरे कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ। उन्होंने कहा कि बाकी बाजार खुलने के समय का क्या किया जाएगा ये संक्रमण की दर पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के घरों से एक महीने तक गुल रहेगी बत्ती, इन इलाकों में होगी कटौती

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती, युवाओं को मिल सकती है लाखों की सैलरी

यह भी पढ़ें: ICMR के नए निर्देशों के बाद हल्द्वानी में भी बंद हुआ प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हज़ारों की नगदी से भरा पर्स लौटाया

To Top