Election Talks

कांग्रेस ने सुमित हृदयेश को दी हल्द्वानी सीट पर हैट्रिक जमाने की जिम्मेदारी …

नई दिल्ली: आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की सूची को लेकर पूरे उत्तराखंड में लोगों को इंतजार था। पहली सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं।

वीआईपी सीट हल्द्वानी से सुमित हृदयेश कांग्रेस ने अपना चेहरा बनाया है। इससे पहले हल्द्वानी विधानसभा सीट पर स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश ने लगातार दो बार चुनाव जीता और अब तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगाने की जिम्मेदारी सुमित को दी गई है।

राज्य गठन के बाद साल 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हल्द्वानी सीट पर कब्जा जमाया था और इंदिरा हृदयेश विधायक बनी थी। साल 2007 में हल्द्वानी विधानसभा सीट भाजपा के पक्ष में गई और बंशीधर भगत विधायक बने। साल 2012 और 2017 में कांग्रेस से हल्द्वानी का किला अपने नाम किया और बता दिया कि यह विधानसभा सीट उनका गढ़ है।

To Top