Sports News

हार्दिक की वापसी के बाद क्यों भारत की प्लेइंग 11 में मचेगी उथल-पुथल! आखिर क्या होगा इन्फॉर्म SKY का ?

India Cricket World Cup: भारत का अभी तक का विश्व कप का सफर बहुत ही सराहनीय रहा है। भारत एकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक के सारे मुकाबले में जीत दर्ज की है। विश्व कप शुरू होने से पहले से ही भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा चारों तरफ थी। हार्दिक पांड्या के बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल होने के बाद प्लेईंग 11 की चर्चा ने तूल पकड़ लिया था।

पर हार्दिक की इंजरी ने सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए थे। मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही मुकाबले में बता दिया कि आखिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना क्यों जरूरी है। शमी ने सिर्फ दो मुकाबले में 9 विकेट लेकर अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है तो वही सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ खेल के मुकाबले में शानदार 49 रनों की पारी खेल कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का कार्य किया था। हार्दिक की इंजरी के बाद खेले गए दोनों मुकाबले में शमी और सूर्य ने उनकी कमी खलने नहीं दी।

Join-WhatsApp-Group

पर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। अब सवाल या खड़ा उठता है की सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या के आने के बाद भी प्लेइंग XI में रहेंगे या नहीं? सवाल यह भी खड़ा उठता है कि हार्दिक की वापसी के बाद क्या भारत फिर से पुराने कांबिनेशन के साथ मैदान में उतरेगा। शमी की जगह क्या फिर से शार्दूल ठाकुर की टीम में वापसी होगी?

पर भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद एक और कांबिनेशन ट्राई कर सकती है। जिस कांबिनेशन कि हम बात कर रहे हैं इस कांबिनेशन पर भारत के महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी मोहर लगाई है। सुनील गावस्कर ने कहा कि हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए बल्कि खराब फार्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करना चाहिए। सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि भारत को चार नंबर पर केएल राहुल को खिलाना चाहिए वहीं पांच नंबर पर हार्दिक पांड्या और छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करनी चाहिए।

सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर लगातार शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हो रहे हैं। विश्व क्रिकेट की सभी टीम यह जान चुकी हैं की श्रेयस अय्यर को आउट करने के लिए लगातार शॉर्ट पिच गेंदबाजी की जाए। सुनील गावस्कर ने यहां तक कहा कि श्रेयस अय्यर को वापस डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर अभ्यास करना चाहिए। गावस्कर ने यह भी कहा कि भारत को अब और रिस्क लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने केएल राहुल की वकालत करते हुए कहा कि केल राहुल को चार नंबर में बल्लेबाजी करनी चाहिए।

अब देखने वाली बात यह होगी की सेमीफाइनल से पहले होने वाले तीन मुकाबले में क्या टीम इंडिया श्रेयस को बाहर बैठकर इन्फॉर्म बल्लेबाज इशान किशन को मौका देगी? क्योंकि एक बार हार्दिक के वापसी के बाद टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना ही होगा। आप भी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी प्लेइंग 11 जरूर बताएं।

To Top