Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर हीरोगिरी दिखाई तो जेल में डाल देगी पुलिस, सावधान रहें…

रुद्रपुर: सोशल मीडिया का चलन इन दिनों बेहद ज्यादा बढ़ गया है। कई लोग पूरा पूरा दिन सोशल मीडिया पर टशन बाजी करने में बिता देते हैं। लेकिन अब हीरोगिरी आपको भारी पड़ सकती है। जी हां, उधम सिंह नगर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अगर अब किसी ने भी इंटरनेट मीडिया में असलहे के साथ फोटो अपलोड की तो आप को जेल हो सकती है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

बता दें कि शनिवार को रमपुरा निवासी एक युवक ने फेसबुक में तमंचे के साथ फोटो अपलोड की थी फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। जिसके बाद सागर पासवान निवासी प्रीत विहार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी तरह के लाइसेंसी असलहे या फिर अवैध असलहे के साथ फोटो लेकर फेसबुक व्हाट्सएप समेत किसी भी सोशल मीडिया पर डालना आपको परेशानी में डाल सकता है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है इंटरनेट मीडिया पर ऐसी फोटो या वीडियो फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

To Top