Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों का हाल, दो केले खाने पर बच्चों की हो गई पिटाई

रुद्रपुर: प्रदेश के सरकारी स्कूलों का हाल यूं तो किसी से भी छिपा नहीं है। मगर ऊधमसिंहनगर जिले से आया यह नया मामला थोड़ा ज़्यादा गंभीर है। यहां अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्रों को बर्बरता से पीटने के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार पिटाई केवल दो केलों के पीछे हुई है।

मामले में अभिभावकों के एक्शन लेने के बाद अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि उच्चाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मामला सही निकलने पर उचित कार्रवाई की भी बात कही है।

यह भी पढें: कोरोना का टेंशन:होली से पहले उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी डीएम को मिली विशेष पावर

यह भी पढें: उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना, संडे के बाद मंडे को भी संक्रमितों के आंकड़ों ने पूरा किया शतक

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्थित सरकारी स्कूल में 19 मार्च को टेबल पर दो केले रखे हुए थे। जिसे स्कूल में पढ़ने वाले कृष्णा, समीर, मुस्तकीम, नितिन, करन, शिव कुमार द्वारा बिना टीचर से पूछे उठा कर खा लिया गया। इस पर प्रधानाचार्य ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।

सोमवार को पीड़ित बच्चों के अभिभावक कलक्ट्रेट जा पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम रंजना राजगुरु से मुलाकात की। डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में ही उक्त जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि स्कूल में बच्चों को डराया धमकाया भी गया।

यह भी पढें: रानीखेत की रश्मि रौतेला को दीजिए बधाई…पिता की तरह बेटी पहनेगी भारतीय सेना की वर्दी

यह भी पढें: नैनीताल आने वाले सैलानी ध्यान दें,कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

अभिभावकों ने बताया कि पिटाई की वीडियो बच्चों द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तो प्रधानाचार्य ने अगले दिन समीर अली को ऑफिस में बुलाकर परेशान किया। ज़बरदस्ती यह वीडियो भी बनवाया कि प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई नहीं की है।

मामले के बारे में पता चलते ही अभिभावकों ने डीएम से शिकायत की। जिसमें यह भी कहा कि अब बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाई जा रही है। दूसरी तरफ मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर मातादीन गौतम को आदेश दिए हैं कि जांच कर रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए। सीइओ आर्य ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य हुआ है तो संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढें: एक दिन में कुछ श्रद्धालु ही कर पाएंगे मां पूर्णागिरी के दर्शन, जारी हो गई SOP

यह भी पढें: नैनीताल में डीएम का कोरोना अलर्ट,बिना मास्क वालों पर एक्शन हेतु पुलिस को दी खुली छूट

To Top
Ad