Uttarakhand News

कुमाऊं में AIIMS केवल हवा नहीं, CM धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मांग

कुमाऊं में AIIMS केवल हवा नहीं, CM धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मांग

नई दिल्ली: प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि उत्तराखंड के लिए कुछ बड़ी सौगातें भी सीएम ला सकते हैं। इसी बीच खबरें हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं के लिए एम्स की मांग की है।

दरअसल नई दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्य के कुमाऊं मण्डल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में PCS के 224 पदों पर निकली भर्ती, 30 अगस्त है लास्ट डेट

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर की महिलाओं को मंडुए के बिस्कुट ने दी पहचान,PM मोदी फोन पर जानेंगे लाखों के टर्नओवर का राज

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश होने के पश्चात भी राज्य के पर्वतीय दूरदराज कुमाऊं मंडल के इलाके, भौगोलिक दूरी होने के कारण सुपरस्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। राज्य के कुमाऊ मंडल में एम्स की स्थापना करने से कुमाऊं के नागरिकों को लाभ मिलेगा।

इनके साथ ही उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी। एम्स के लिए भूमि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व में भी एक राज्य में दो एम्स जैसे विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित किए गये हैं। लिहाजा सीएम धामी की इस मांग से कुमाऊं में एम्स बनने की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। वरना बीते कुछ समय से ऐसा लग रहा था कि ये मांग ठंडे बस्ते में जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: वायरल हुआ “प्यारी पहाड़न रेस्त्रां”…संचालिका प्रीति को आया PMO से कॉल

यह भी पढ़ें: कमाल का ऑफर,नीरज या वंदना है आपका नाम तो फ्री में कर सकेंगे चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का सफर

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति के लिये संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया। इसके लिये जनपद देहरादून में निःशुल्क भूमि की व्यवस्था कर ली गई है। इसके साथ ही टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेल लाईन के लिये उनके स्तर से रेल मंत्रालय को संस्तुति करने का भी आग्रह किया। 

इस अवसर पर उत्तराखण्ड के अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, स्थानिक आयुक्त डाॅ बी वी आर सी पुरुषोत्तम, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: टैक्सी से लेकर ई-रिक्शा तक के चालकों को प्रतिमाह दो-दो हजार रुपए देगी उत्तराखंड सरकार

यह भी पढ़ें: नैनीताल SSP के ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी ने बचाया

To Top