हल्द्वानी: हरिद्वार या देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज बस में सफर करना थोड़ा सा महंगा हो जाएगा। हल्द्वानी से हरिद्वार, देहरादून मार्ग की रोडवेज बसों में किराया बढ़ाया गया है। अब सवारियों को पहले से दस रुपए ज़्यादा किराया देना होगा। बहरहाल यह किराया बढ़ने से यात्रियों से पहले रोडवेज के कर्मचारियों को ही परेशानी उठानी पड़ गई।
हुआ यह कि नए किराए के साथ ई-टिकट मशीन अपडेट ना होने के कारण परिचालकों में असमंजस का माहौल बना रहा। इसी कारण से करीब दस गाड़ियां समय से बस अड्डे से नहीं निकल सकीं। जब दोपहार के बाद मशीनों को अपडेट किया गया। तब जाकर बसों को रवाना किया गया। लेकिन बीच रास्तों में भी टिकट काटने को लेकर परिचालकों को दिक्कतें हुईं।
दरअसल धीरे धीरे देशभर में मुख्य मार्गों पर टोल नाके शुरू हो रहे हैं। हरिद्वार के पास भी नया टोल बैरियर स्थापित किया गया है। यही वजह है कि रोडवेज ने इस मार्ग पर जाने वाली बसों में किराया बढ़ा दिया है। इसे पहले के मुकाबले दस रुपए बढ़ाया गया है। अब किराया बढ़ने से परिचालकों की नाक में दम हो गया।
वो इस तरह कि रोडवेज में ऑनलाइन मशीनों से टिकट काटे जाते हैं। किराया बढ़ने के बाद जब बुधवार सुबह परिचालकों ने बस स्टेशन से मशीन ली, तो मशीन अपडेट ही नहीं थी। उसमें नए किराए को फीड ही नहीं किया जा सका था। जिसकी वजह से देहरादून के साथ सभी जगहों की बसें लेट हो गईं।
बाद में जब मशीन अपडेट हुईं और गाड़ियां अपनी अपनी मंजिल की तरफ रवाना हुईं तो रस्तों में भी परेशानी आईं। कुछ जगहों पर मशीन शून्य किराया दर्शा रही थी। एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि बाद में मशीनों में नया किराया फीड कर दिया गया था और परेशानी दूर हो गई थी। आपको बता दें कि कमाई के मामले में हल्द्वानी डिपो कुमाऊं का टॉप डिपो रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,कॉर्ल के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा नेता भी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फौजी की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा बहु ने पिलाया जहर, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, मोबाइल पर आया 60 हज़ार रुपए कटने का मैसेज
यह भी पढ़ें: नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स