हल्द्वानी: आज हम आपके बीच दिव्यांग जनों के लिए संचालित हो रही अनेकों सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने संबंधी जानकारी लेकर आए हैं। आपको अपना यूडीआडी (विशिष्ट दिव्यांगजन प्रमाण पत्र) कार्ड बनवाना है तो आपको नजदीकी जन सुविधा केंद्र (सीएससी) या समाज कल्याण विभाग के जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जाना होगा।
बता दें कि दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट यूडीआईडी कार्ड एक पहचान पत्र के माफिक है। इसका इतना लाभ है कि दिव्यांगजन देशभर में कहीं भी अपना इलाज करा सकते हैं। साथ ही और भी तरह की योजनाओं का लाभ इसी कार्ड से उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हो गया फैसला,उत्तराखंड के निजी व सरकारी स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे
ऐसे करें अप्लाई
1. पहले आपको सीएससी या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जाना होगा।
2. घर पर इंटरनेट की व्यवस्था है तो http://www.swavlambancard.gov.in वेबसाइट पर काम बन सकता है।
3. यूनिक डिसैबिलिटी आईडी की वेबसाइट खुलते ही इसके दाईं तरफ ‘अप्लाई फार डिसैबिलिटी सर्टिफिकेट एंड यूडीआइडी कार्ड’ आप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. इस आप्शन के नीचे यूडीआइडी कार्ड नवीनीकरण का भी आप्शन मिलेगा।
याद रहे कि कि कार्ड बनाने के लिए आपका समाज कल्याण विभाग में पंजीयन होना व विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक खत्म,उत्तराखंड में प्लास्टिक हुआ बैन, 5 लाख तक का जुर्माना लग सकता है
यह भी पढ़ें: फिर से अस्तित्व में आएंगे लेटर बॉक्स,कर्मचारियों और चिट्ठी का हिसाब रख रहा है विभाग
बता दें कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रहीं सभी तरह की योजनाओं के लिए यह कार्ड होना आवश्यक है। सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड कांतिराम जोशी ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जाना होगा।
क्या क्या मिलेंगे लाभ
1. यूडीआइडी कार्ड बनने के बाद दिव्यांगों को दस्तावेजों की कई प्रतियां बनाकर हर समय अपने पास रखने जरूरत नहीं होगी।
2. कार्ड सभी आवश्यक विवरणों को कैप्चर करेगा जो कि एक रीडर की मदद से डीकोड किया जा सकता है।
3. किसी योजना का लाभ उठाने के लिए इस कार्ड को सत्यापन के एकल दस्तावेज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: IOCL में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन