Udham Singh Nagar News

तमंचे के साथ हीरोगिरी करने वालों को उत्तराखंड पुलिस का जवाब, आपका शौक हम पूरा करेंगे…

Photo - Uttarakhand Police

किच्छा: हीरो बनने का शौक कभी कभी इंसान को भारी पड़ सकता है। उत्तराखंड पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो व वीडियो अपलोड करने वाले एक युवक को दबोच लिया है। पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि आपको तमंचे के साथ फोटो अपलोड करने का शौक है तो यह शौक हम पूरा करेंगे मगर अपने अंदाज में।

गौरतलब है कि बीते दिनों एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपने हाथ में तमंचा पकड़कर एक फोटो और वीडियो डाली थी। एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने धरपकड़ के निर्देश दिए थे। अब बीती रात पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर शंकर फार्म सिरसा मोड बरा होते हुए फिरोजपुर मस्जिद के पास पहुंची।

जहां बैठा आरोपित को देख कर भाग खड़ा हुआ। लेकिन पुलिस ने उसे भागकर पकड़ लिया। युवक की पहचान नाम वसीम पुत्र उमरदीन निवासी अलीनगर थाना पुलभट्टा के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी मिला है। आरोपित ने बताया कि उसने शैकिया तमंचा अपने पास रखा है।

To Top
Ad