Uttarakhand News

उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, विरोधी टीम को 25 रनों पर ऑल आउट किया

हल्द्वानी: उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। उत्तराखंड ने नागालैंड क्रिकेट टीम को केवल 25 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मुकाबले को 174 रनों से जीत लिया। 13 दिसंबर से शुरू हुए मुकाबले की बात करें तो उत्तराखंड ने पहली पारी में 282 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए कुनाल चंदेला, दीक्षांशु नेगी और अखिल सिंह रावत ने अर्धशतकीय पारी खेली।

जवाब में नागालैंड ने 389 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 107 रनों की लीड हासिल कर ली। दूसरी पारी में उत्तराखंड के सामने चुनौती थी। उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने पहले लीड को उतारा और फिर तेजी से रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में उत्तराखंड ने 306 रन बनाए। नागालैंड को जीत के लिए 200 रन चाहिए थे। मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ जरूर रहा था लेकिन पिच मयंक मिश्रा के हिसाब से चलने लगी।

उत्तराखंड ने नागालैंड की दूसरी पारी में 25 रनों पर ऑल आउट कर इतिहास रचा है। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी का ये सातवां सबसे कम स्कोर है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने 5 विकेट और स्वाप्निल सिंह ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं, दूसरी पारी में स्वाप्निल सिंह ने नाबाद 88 रन बनाए थे। उत्तराखंड ने सीजन की शुरुआत जिस तरह से की है, कहीं ना कहीं फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम का प्रदर्शन पहले के मुकाबले और भी बेहतर रहने वाला है।

To Top