Uttarakhand News

कोरोना वायरस: ऋषिकेश एम्स में आए दो और संदिग्ध मामले, लोगों में दहशत

देहरादूनः चीन के बाद अब कोरोना वायरस का खौफ उत्तराखंड में बढ़ता ही जा रहा है। ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोरोना वायरस के आशंकित दो मामले पहुंचे हैं। दोनों लोगों के नमूनों को अभी प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जाना है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल का कहना है कि रविवार को एम्स ऋषिकेश में कोरोना वायरस के आशंकित दो मामले आए हैं। अब तक सात संदिग्ध मामले यहां पहुंचे हैं। इनमें चार ओपीडी और आईपीडी में हैं।

हरीश मोहन का कहना है कि तीन की रिपोर्ट नेगेटिव, एक लंबित, एक को कम संदेह के कारण परीक्षण नहीं किया गया और दो नमूने अभी प्रयोगशाला में भेजे जाने हैं। बताया कि सभी लोग स्वस्थ हैं। बताया कि नेगेटिव रिपोर्ट और संगरोध के बाद एक को छुट्टी दे दी गई। 

वहीं पिथौरागढं में सर्दी-जुकाम की शिकायत पर चीन के दो इंजीनियरों सहित पांच लोग शनिवार जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। प्रारंभिक जांच में किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। दो इंजीनियरों सहित चार लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। वहीं सीमा पुल पर 65 लोगों की, जबकि खटीमा में नेपाल सीमा पर लगे शिविर में 35 लोगों की जांच की गई। किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। कोरोना वायरस के वजह से राज्य के लोग डरे हुए हैं।

To Top