Uttarakhand News

COVID19: ये है अच्छी खबर, 27 राज्यों से आगे चल रहा है हमारा उत्तराखंड

देहरादून: कोरोना वायरस के रोकने के लिए पूरे देश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। तीन मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आए जरूर है लेकिन 19 लोगों ने इसे हराया भी है। लगातार ठीक हो रहे हैं मामले ने राज्य को सकारामत्क दिशा की ओर ले जाने काम किया है। एक ऐसी खबर भी सामने आई है जिसने बताया कि उत्तराखंड कोरोना से लड़ने में कामयाब रहा है।

स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों के दोगुने होने का आकलन किया गया था। जिसमें सामने आया कि उत्तराखंड में संक्रमित मामले दोगुना होने की दर 26.6 दिन है। इस लिहाज से प्रदेश तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर उड़ीसा है।केरल और उड़ीसा में संक्रमित मामले दोगुने होने की दर 30 दिनों से ज्यादा है। केरल में 72.2 दिन, उड़ीसा में 39.8 दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में यह दर 26.6 दिन है।

बता दें कि उत्तराखंड के 7 जिलों में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं पौड़ी जनपद में 28 दिन और अल्मोड़ा जनपद में 16 दिनों से कोरोना का नया पॉजिटिव मामला नहीं आया है। इस बारे में प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र की ओर से लगातार कोरोना संक्रमित मामलों की मानीटरिंग की जा रही है। जो नतीजे सामने आए हैं उनसे साफ होता है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रोकने की स्थिति बेहतर है।

देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है।  बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है।

To Top