Uttarakhand News

देहरादून में Dengue के डंक का कहर, 132 पहुंची मरीजों की संख्या, हल्द्वानी में अलर्ट

देहरादूनः देहरादून जिले में Dengue का बुखार तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। देहरादून में शुक्रवार को 30 नए मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। देहरादून जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 132 पहुंच चुकी है। शुक्रवार को जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उनमें 18 मरीज रायपुर क्षेत्र के हैं। वहीं देहरादून के बाद हल्द्वानी में भी डेंगू के प्रकोप के लिए पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया है।

बता दें कि देहरादून में Dengue के मरीजों की संख्या 132 पहुंचने के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडेय ने डेंगू प्रभावित इलाकों का दौरा किया। साथ ही अधिकारियों की बैठक ली और डेंगू को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरतने के सबको निर्देश दिए। वहीं रायपुर और उसके पास के इलाकों में डेंगू से पीड़ितों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को जागरूक कर रहें है। नगर निगम के सहयोग से प्रभावित इलाकों में कीटनाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है। वहीं डेंगू के प्रकोप से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाए जाए।

डीजी के निर्देश पर दून अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए एक और आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि अभी आठ बेड का एक वार्ड बनाया गया था। अब इसमें एक और वार्ड बनाकर आठ बेड बढ़ा दिए हैं। वहीं तेजी से बढ रहे डेंगू के वजह से हल्द्वानी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

To Top