Uttarakhand News

18 से ऊपर वालों का पंजीकरण हो गया, तैयारियां हो गईं, अब वैक्सीन के इंतज़ार में बैठा है उत्तराखंड

नैनीताल: प्रदेश के युवाओं को टीकाकरण के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखंड में वैक्सीन की डोज़ ज़्यादा नहीं बची हैं। हालांकि कंपनियों को वैक्सीन हेतु पत्र भेज दिया गया है। मगर फिर भी कम से कम एक हफ्ते का समय लगना तो तय माना जा रहा है। नैनीताल जिले में भी इस उम्र के करीब 4.84 लाख लोगों का टीकाकरण शनिवार से शुरू नहीं हो सकेगा।

शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा जानकारी दी गई कि टीके मिलने के बाद ही प्रदेश में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो पाएगा। इसके लिए कंपनियों से संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर खेप यहां पहुंच जाएगी।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 122108  कोविशील्ड डोज और भारत बायो टेक से 42 हजार 370 कोवैक्सीन डोज की आपूर्ति की जाएगी। लिहाजा आपको बता दें कि प्रदेशभर में 45 साल से 60 साल के बीच के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

मगर सरकार के आदेशों के बाद एक मई से पूरे देश में 18 से 45 साल के बीच के उम्र वालों के टीकाकरण की तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी। जिसके लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन होने भी 28 अप्रैल को शुरू हो गए। लेकिन वैक्सीन की आपूर्ति ना होने के कारण तैयारियां जमीन पर उतर नहीं पाएंगी। अभी सभी पंजीकृत लोगों को इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें: दन्या हत्याकांड: भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है उत्तराखंड, तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के इन ग्रामीण इलाकों में भी लगा Curfew, शनिवार के लिए मिली छूट

नैनीताल जिले में भी वैक्सीनेशन के लिए इंतज़ार करना होगा। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी दी कि किस सेंटर में एक दिन में कितने टीके लगेंगे, ये तो वैक्सीन की डोज आने के बाद ही तय होगा। उन्होंने बताया कि बड़े स्कूलों, कॉलेजों और रामलीला मैदानों में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा।

इधर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि बीते दिनों जिले को कोविशील्ड की करीब 21 हज़ार डोज़ प्राप्त हुई थी। मगर अब उसमें से केवल चार हज़ार डोज़ ही बाकी रह गई हैं। ऐसे में इंतज़ार करना तो तय है।

यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत,पानी मांगते हुए Viral हुई थी वीडियो

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

यह भी पढ़ें: दिल्ली व उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता, नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडा फोड़ा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस किच्छा में यूनिपोल से टकराई,बस चालक वाहन छोड़कर भागा

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने चार जिलों को दिए 6 करोड़ रुपए,दो विभागों को भी बांटा बजट

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में बढ़ाया गया Curfew,अगले आदेश तक रहेगा लागू, नए इलाके भी शामिल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बड़ी खबर, मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी क्षेत्र में भी लग गया कर्फ्यू

यह भी पढ़ें: हार्टअटैक से एंकर रोहित सरदाना की मौत, रेडियो स्टेशन से की थी करियर की शुरुआत

To Top