Uttarakhand News

लो जी उत्तराखंड में इतनी महंगी हो गई शराब, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

लो जी उत्तराखंड में इतनी महंगी हो गई शराब, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

जैसे की कयास लगाए जा रहे है थे वैसा ही हुआ है। उत्तराखंड में आज कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा थी कि शराब (wine in uttarakhand) के दाम बढ़ेंगे और ऐसा ही हुआ है। राज्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए सरकार ने शराब के दाम बढ़ाए हैं। कोरोना वायरस के चलते पहले शराब की दुकानें बंद रही थी। लॉकडाउन थ्री के शुरू होने के बाद शराब (wine in uttarakhand) की दुकाने खुलने लगी और बंपर बिक्री होने लगी। सबसे पहले इस क्रम में दिल्ली सरकार ने 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स शराब पर लगाने का फैसला किया। उसके बाद से उत्तराखंड में भी इस तरह के टैक्स को लाने की अटकले तेज हो गई थी और आज ऐसा ही हुआ है।

उत्तराखंड में हेल्थ केअर टैक्स जोड़ा जाएगा। शराब के दाम में ₹30 से ₹200 तक की वृद्धि, देसी मदिरा पर ₹20 की वृद्धि । यह बढ़ोतरी आबकारी विभाग के तहत की गई है और कल से ही शराब के लिए लोगों को अधिक पैसे देने होंगे। इसके अलावा राज्य में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये महंगा हुआ है। इन सभी से राज्य सरकार को मिलेगा 130 करोड़ का मुनाफा होने की उम्मीद है।

बैठक से पहले ही शराब के दाम बढ़ाए जाने पर मोहर लग गई थी। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से इस बारे में मीडिया द्वारा पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि इस बारे में विचार कर रहे हैं और फैसला कैबिनेट बैठक में ही होगा। कोरोना सेस लगने के बाद शराब महंगी हो जाएगी, हालांकि इससे सरकार को जो राजस्व मिलेगा उससे प्रदेश की इकोनॉमी मजबूत होगी।

To Top