Uttarakhand News

उत्तराखंड में बदलेंगे दिन, शुरू हुई एयर एंबुलेंस सेवा, पहाड़ के लोगों को मिलेगा लाभ


उत्तराखंड में बदलेंगे दिन, शुरू हुई एयर एंबुलेंस सेवा, पहाड़ के लोगों को मिलेगा लाभ

देहरादून: उत्तराखंड में मेडिकल सुविधाओं को जनता की करीब लाने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हो गई है। मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस सेवा के लिए नवनिर्मित हेलीपैड का उद्घाटन किया। राज्य में अब पहाड़ी क्षेत्रों में हादसों के दौरान मरीजों को कई बार इलाज नहीं मिल पाता था। अब ऐसा नहीं होगा। दुर्घटनाओं के दौरान मरीजों को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजने की सुविधा मिल सकेगी।  इससे सड़क हादसों के चलते मौत होने ग्राफ में भी गिरावट आएगी।

हेलीपैड के उद्घाटन पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड ने पिछले कुछ वक्त में कई आपदाएं झेली हैं। लगातार कई गंभीर घटनाएं होती हैं। हादसों में घायलों को वक्त रहते हॉस्पिचल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं रहता है। पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी होती है लेकिन राज्य सरकार ने मरीजों को सुविधा देने के लिए पहल की है। कई बार मरीजों की संख्या अधिक होती है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस ही एकमात्र माध्यम होती है।

Join-WhatsApp-Group


पहले आईडीपीएल में मरीजों को उतरवा देते थे, इसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल लाया जाता था। लेकिन अब मरीजों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से लाया जाएगा। जिसमें समय भी बचेगा और मरीजों को वक्त रहते उपचार भी मिलेगा। इस दौरान सीएम ने कोरोना वॉरियर्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करते हुए उन्हें कोरोना संक्रमण से जूझना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सेवाओं की भी सराहना की। प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों द्वारा दी गई सेवाओं के वजह से ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस कंट्रोल में है। हेलीपैड उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम त्रिवेंद्र के साथ एम्स निदेशक प्रो. रविकांत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनीता मंमगाईं भी मौजूद रहे। बता दें कि कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों को एम्स लाने के लिए ये सेवा कारगर साबित हो सकती है।

To Top