Uttarakhand News

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने राहत को लेकर भी दिया अपडेट


देहरादून: उत्तराखंड में बारिश फिलहाल जारी है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बारिश का दौर शांत होने की उम्मीद जताई गई है। उत्तराखंड की तमाम नदियां उफान पर हैं। इसके अलावा विद्युत लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि 275 सड़कें बाधित हैं, जिनमें कई राज्य मार्ग और जिला मार्ग सहित आंतरिक मार्ग शामिल है। उधर आपदा में बचाव राहत कार्य के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले पांच दिन हल्की वर्षा के दौर जारी रहेंगे, जबकि मंगलवार के देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। पुलिस और प्रशासन ने सभी से अपील की है कि नदी किनारे ना जाए।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। राज्य के पर्वतीय इलाकों में हालात खराब है क्योंकि भूस्खलन के वजह से हादसा होने का डर बना रहता है। ऐसे में कई स्थानों में रात्रि 8 बजे बाद मार्ग को बंद करने का फैसला किया गया है।

To Top