Uttarakhand News

उत्तराखंड में कैसे बढ़ गए रिकॉर्ड मतदाता… निर्वाचन आयोग ने दिए जांच के आदेश

टेंशन मत लीजिए, उत्तराखंड में दस्तावेजों के बिना भी बनेंगे आपके वोटर कार्ड

Uttarakhand Voter News: उत्तराखंड में पिछले 10 सालों में मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी की जांच होगी। उत्तराखंड में 2012 से 2022 तक मतदाताओं की संख्या में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो चौकाने वाला है।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन (एसडीसी) की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए पूर्व आईएफएस अधिकारी एवं उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा ने इसकों लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी थी और जांच की मांग की थी। इसके बाद आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को जांच के आदेश दिए हैं। जांच हेतु जिला, विधानसभा और पोलिंग बूथ स्तर पर समितियां गठित कर जिलाधिकारियों से 28 फरवरी 2023 तक रिपोर्ट मांगी गई है।

वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया गया था। एसडीसी फाउंडेशन ने पिछले 10 वर्षों में राज्य में मतदाताओं की संख्या में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी को लेकर निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट जारी की थी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा की तुलना में उत्तराखंड में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 से 2022 के बीच उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि पंजाब में 21 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 19 प्रतिशत, मणिपुर में 14 प्रतिशत और गोवा में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।

To Top