Uttarakhand News

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश के बाद हिमपात भी हुआ

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और पिछले 2 दिनों से अधिकतर क्षेत्रों में बारिश भी हुई है। वही शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भी मौसम ठंडा रहा और लगातार बारिश का सिलसिला भी जारी रहा। नैनीताल में तो ओले भी गिरे, वहीं देहरादून और मसूरी में भी गुरुवार रात को जोरदार बारिश हुई है।

उत्तरकाशी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से हल्की वर्षा हो रही है। जबकि हरसिल घाटी गंगोत्री यमुनोत्री में भी वर्षा हो रही है। वही गंगोत्री और यमुनोत्री की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हो रहा है। इसके अलावा बद्रीनाथ की चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है।

कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही वह इस बारिश से किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर गौर करें तो 2 अप्रैल तक उत्तराखंड में बारिश की संभावना है वहीं हिमालय क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले कुछ दिन में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है हल्की वर्षा और बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में गरज चमक के अलावा ओलावृष्टि भी हो सकती है वही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है

To Top