News

अनुपम खेर ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

नई दिल्ली: सेना और  कश्मीरियों पर देश के कौने-कौने से राजनेता बयान बाजी कर रहे है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर  अभिनेता अनुपम खेर ने  उनपर हमला बोला है।  खेर ने दिग्विजय सिंह के बयान को अवास्तविक और बेवकूफी भरा बताया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर जवानों पर हुए हमले पर किसी ने कुछ नहीं बोला लेकिन जब सेना ने कार्रवाई की तो उनकी आवाज सेना की कार्रवाई के खिलाफ उठने लगी।कश्मीर में जवानों के साथ दुर्व्यवहार को दिखाने वाली वीडियो पर चुप्पी साधने को लेकर बुद्धिजीवियों की आज आलोचना करते हुए कहा कि कई बार किसी के लिए राष्ट्रवाद दिखाना जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्त की बात करने वालों को आरएसएस या भाजपा की ओर झुकाव रखने वाला बता दिया जाता है। उन्होंने कहा, हम राष्ट्रवादी होने का ठप्पा नहीं रखते, हम अपने दिलों में राष्ट्रवाद को रखते हैं। लेकिन कई बार मुझे लगता है कि आपको अपना राष्ट्रवाद दिखाना जरूरी हो जाता है।

दरअसल पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया जिसमें सेना की जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर ले जाया जा रहा है।इसी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि घाटी में लोगों को एक तरफ आंतकवादी मार रहे हैं तो दूसरी तरफ सेना।उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। ये वही नेता हैं जिन्होंने कहा था कि मुंबई में 26/11 का हमला आरएसएस ने करवाया था।

To Top