Life Style

आपके चेहरे की रौनक को वापस लाएंगी ये होम्योपैथिक दवाएं

हल्द्वानी: मनुष्यजीवन ईश्वर का तोहफा है। हर इंसान अपने आप को स्मार्ट बनाने की कोशिश करता है। हर स्त्री की तमन्ना होती है कि वह सुंदर दिखे। महिलाएं अपने चेहरे को लेकर काफी गंभीर रहती है। अगर को पिंपल आ जाए तो वह टेंशन में आ जाती हैं।पिंपल हर लड़की के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं है। इस डरावने सपने का इलाज कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस के रुप में बाजार में उपल्बध है। लेकिन उनके इस्तेमाल के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है।  हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने इस विषय में कुछ होम्योपैथिक दवाएं बताई जो महिलाओं की परेशानी को दूर करेगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रेग्नेंसी के बाद आंखों के नीचे जो कमजोरी के कारण झारिया जाती है वह भी इस दवा के सेवन से दूर हो जाएंगी।

  • Kalicarbonicum 200 ( दिन में तीन डोज़ यह केवल दो दिन तक लेनी है) 
  • Beroeris Aquaifolium Q ( तीसरे दिन – 10-10 बूंदे दिन में तीन बार )
  • Natrum Muria (4-4 बूंदे दिन में तीन बार )
  • Aqua Folium Cream (केवल रात में इस्तेमाल करें)
To Top