Life Style

इन दवाओं के सेवन से कान दर्द होगा दूर (वीडियो टिप्स)

हल्द्वानी: कान में दर्द किसी को भी हो सकता है। कान में दर्द होने पर आपका दिमाग स्थिर नहीं रहता है और आप बेचैन हो जाते हैं। कई बार ये दर्द इतना बढ़ जाता है कि आपका खाना-पीना, उठना-बैठना यहां कि चैन से सोना तक हराम हो जाता है। वैसे कान का दर्द इन्फेक्शन के कारण होता है, जिसका एन्टीबायोटिक दवाओं के साथ इलाज किया सकता है। लेकिन ज्यादातर स्थितियों में ये दर्द ठंड, मैल, कान से निकलने वाले पानी आदि का परिणाम हो सकता है। साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने बताया कि कान दर्द की परेशानी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बारिश के मौसम में कान में रुई लगा ले। उन्होंने दर्द से निजात पाने के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई जिसके इस्तेमाल से दर्द की परेशानी दूर हो जाएगी।

  • PSORINUM (तीन बूंदों की खुराक सप्ताह में एक बार-तीन-तीन बूंदे 10 मिनट के अंदर)
  • Belladonna 30 (2-2 बूंदे दिन में तीन बार)
  • Magnesha Phosphorica 6x (4 टेबलेट दिन में)
  • Mullen Ear Drop (2-5 बूंदे कान में डाले)

 

To Top