Nainital-Haldwani News

कार खाई में गिरी, नशे में धुत चालाक ने बस नाले में डाली,बाल-बाल बचे यात्री

हल्द्वानी। बारिश के मौसम में पहाडी इलाकों में ड्राइव करना काफी मुश्किल हो जाता है और तभी कई सड़क हादसे में भी हो जाते है। नैनीताल में एक कार  गहरी खाई में गिर गई। कार में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। तीन घायलों में से दो की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। खबर के अनुसार घायल हरियाणा से रानीखेत की घूमने जा रहे थे। तभी भवाली  के निगलाट में  कार अचानक नियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन लोग घंबीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड परिवाहन द्वारा संचालित नई बस को नशे भी धुत चालक ने दोगाव के पास नाले में डाल दिया। नैनीताल से दिल्ली जा रही बस संख्या यूके-07-पीए-2858 को शराबी चालक ने नाले में घुसा दिया। हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे। किस्मत अच्छी नही कि कोई बड़ा हादसा चल गया हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटे आई है। सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौरी प्रभारी मनवर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की सहायता से यात्रियों को दूसरे वाहन में भेजा गया । घटना का कारण शराबी चालाक फरार है। उसका नाम अभिजीत बताया जा रहा है। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि चालाक नशें में था। पुलिस ने मामले की पूर्ण जानकारी रोडवेज अधिकारियों को दे दी है।

To Top