News

कालाढूंगी: महिला कांग्रेस ने मंहगाई को लेकर केन्द्र के खिलाफ नारेबाजे की

कालाढूंगी। आज गुरुवार को कालाढूंगी में महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाए। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट और नगर अध्यक्ष भगवती जोशी के नेतृत्व में महिलाकार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकालकर एसडीएम अशोक जोशी के जरिए से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। आशा बिष्ट और भगवती जोशी ने कहा कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की भावनाओं के साथ विश्ववासघात किया है। अच्छे दिन की बात कहकर महंगाई से आमआदमी का परिचय करवा दिया। पीएम ने महंगाई को रोकने के लिए और जनधन योजना के तहत हर खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था। लेकिन देशवासियों की भावनाओं के साथ खेलते हुए पीएम ने अपने वादे के मुताबिक ना तो महंगाई कर पाए और ना ही किसी खाते में ही कोई पैसा आया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजे की को वही कांग्रेस व हरीश रावत के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए  इस दौरान वकील अहमद, तारा सती, शोभा जोशी, नदीम अहमद, इंदिरा डंगवाल, गंगा पाठक, मीना रावत, सलमान वारसी, सीमा नेगी, जलील अहमद, भगवती देवी, कुंती मेहरा, राजेन्द्र सिंह नेगी, कमल सती, कुसमा देवी, हरीश मेहरा, धना कैडा, विमला धामी, संजय बिष्ट, शेखर जोशी, पारेश्वरी देवी, रातेश्वरी रावत, डौली, चमेली, रचना आदि कांग्रेसी मौजूद थे। महिला कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कालाढूंगी विधानसभा के कालाढूंगी नगर में हरीश रावत, सोनिया गांधी, किशोर उपाध्याय के नारों के साथ नैनीताल विधायक सरिता आर्य जिंदाबाद के भी जमकर नारे लग रहे थे बाजार से लेकर तहसील तक सरिता आर्य जिंदाबाद के नारे लगते रहे। जिसने एक बार फिर कालाढूंगी की राजनीति की हवा को बदल दिया है। इसके बाद से नए कयास लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

To Top