News

चांदी के सिक्कों में दिखेगी राज्य की पहचान

देहरादून: दिवाली का त्योहार आते ही घरों में नई चीजों का आंगमन होना शुरू हो जाता है। इसी बीच लोग दिवाली के मौके पर सोने- चांदी के आभूषण लेना पसंद करते है। अगर आप चांदी की वस्तु लेने की सोच रहे है तो जरा इस बात पर गौर करिएगा। अब चांदी के सिक्कों में उत्तराखण्ड की पहचान दिखेंगी। बुधवार को दून में राज्य की झलक के साथ बने चांदी के सिक्के बाजार में आए है।

सोमवार को ज्वैलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल ने राज्य की पहचान को दिखा रहे  हॉल मार्क सिक्के दून में लांच किए। सिक्कों पर पहाड़ों की झलक के साथ ही राज्य की शिल्प भी बनी है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विपिन बेरी ने पत्रकारों से बात करते हुए  कहा कि एसोसिएशन ने राज्य के निवासियों के लिए हॉलमार्क के खास सिक्के तैयार किए है। उन्होंने बताया कि पांच, दस, बीस, पचास और सौ ग्राम वजन में यह हॉलमार्क सिक्के दून के ज्वैलर्स के पास उपलब्ध हैं।

 

 

To Top