Sports News

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 रनों से हराया

नई दिल्ली:जिस चीज का डर पूरे देश को था कोटला वनडे में वो ही हुआ। न्यूजीलैंड  टीम इंडिया का विजयरथ रोकने में कामयाब रही। भारत-न्यूजीलैंड के बीच फिरोशाकोटला में खेले गए दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने धोनी की सेना को 6 रनों से मात दी। भारत दौरे में पहली बाक टॉस जीतना न्यूजीलैंड के लिए लकी साबित हुआ। बल्लेबाजी में कप्तान विलियम्सन के शतक और बाद में छोटे स्कोर के गेंदबाजों द्वारा बचाव कीवियों के लिए शानदार रहा । न्यूजीलैंड ने 13 साल बाद भारत को उसकी जमीन में किसी वनडे मैच में हराया। इससे पहले साल 2003 में न्यूजीलैंड वनडे में भारत को मात दी थी। भारत के लिए लकी माने जाने वाले इस मैदान पर टीम को 11 साल बाद हार का मुंह देखना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में  243 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियम्सन ने 118 रनों की पारी खेली। भारत के लिए गेंदबाजी में  बुमराह और अमित मिश्रा ने 3 और उमेश यादव,अक्षर पटेल और जादव को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य छोटा था लेकिन टीम इंडिया 49.3 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रनों का योगदान केदार जादव का रहा। जादव ने 41 की पारी खेली। वही धोनी ने 39 और हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए। 9 विकेट के लिए पांड्या और उमेश ने 49 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नही मिली।

To Top