News

नैनीताल- फोन पर जन्मा विवाद, पति ने खाया जहर

नैनीताल- क्या आप सोच सकते है कि फोन पर हुई लड़ाई किसी की जान ले सकती है? ऐसा ही कुछ नैनीताल में ङुआ जहां फोन पर पत्नी से बातों बातों पर हुए विवाद के कारण पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। खबर के अनुसार मृतक हरीश चंद्र (45 वर्ष)  बागेश्वर थाना बैजनाथ अंतर्गत गांव दुधिला का रहने वाला था। वो नैनीताल के मशहूर सेंट मैरी कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसका पूरा परिवार बागेश्वर में ही रहता है। उसके बीवी बच्चे गांव भी गांव में ही रहते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात हरीश की पत्नी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान किसी विषय पर विवाद हो गया। इस विवाद के बीच  हरीश ने फोन काट दिया। बाद में पत्नी ने कई बार फोन किया पर कोई जवाब ना मिलने पर वो घबरा गई। उसने तुरंत  पति के पड़ोसियों को फोन किया और बताया कि फोन नहीं उठा रहे। इसके बाद पडोसियों ने बमुश्किल दरवाजा खोला तो वो सकते में रह गए। कमरे में हरीश का शव पड़ा था। सूचना मिलने पर तल्लीताल थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे । पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेने के बाद परिजनों को इत्तला दे दी है। पुलिस के अनुसार हरीश ने जहर खाकर अपनी ज़ान दी।

To Top